Description
पैकेज चुनने के पहले आवश्यक जानकारी
-
मुख्य रूप से हमारे 2 पैकेज है जिसमें राज्य स्तर के पार्टी कार्यक्रमों का लाइव एवं राष्ट्रीय स्तर के पार्टी कार्यक्रमों का LIVE प्रसारण सिर्फ आपकी फेसबुक पर करवाना रहता है, उसमें आप कम्पनी के LOGO के साथ या LOGO के बिना वाले पैकेज को चुन सकते है ।
-
पैकेज को चुनते समय ध्यानपूर्वक अपनी जानकारी भरें, जैसे आपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी साथ ही पेमेंट होने के बाद अधिकतम 12 घंटे का इन्तजार करें, हमारी टीम आगे के सेटअप के लिए आपको कॉल करेगी !
-
आपको हमारी टीम को पेज पर LIVE चलवाने हेतु अपनी आईडी में हमारे एक अकाउंट को एडिटर बनाना रहेगा एवं प्रोफाइल पर LIVE चलवाने हेतु अपनी आईडी पासवर्ड एक बार देना रहेगा, जिसको हम सुरक्षित रूप से अपने सर्वर में सेव करेंगे ।
-
आपको हमारी टीम को अगर किसी कारणवश आप अपने पैकेज को रिन्यूअल करना भूल जाते हो या नहीं कर पाते हो तो आपकी सेवाएं स्थगित कर दी जायेगी । हमारी टीम के द्वारा आपकी पेमेंट तारीख के 7 दिवस पहले से आपको सूचित करवा दिया जायेगा ।